मोदी सरकार ने अगले लोक सभा चुनाव से पहले पेश किए जाने वाले अपने अंतिम बजट की तैयारियां शुरु कर दी हैं। वित्त मंत्रालय 12 अक्टूबर से सभी विभागों के साथ बजट अनुमानों को लेकर चर्चा शुरु करने जा रहा है। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व चर्चा करेंगे।वित्त मंत्रालय की बजट डिवीजन ने बजट सर्कुलर 2019-20 जारी कर दिया है। इसी के साथ बजट की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गयी है। चुनावी साल में सरकार पूर्ण बजट पेश करने के बजाय लेखानुदान पेश करती है जिसे अंतरिम बजट भी कहा जाता है। इसमें सरकार अगले वित्त वर्ष के शुरुआती कुछ महीनों के लिए धनराशि की मांग करती है। चुनाव के बाद जो भी सरकार सत्ता में आती है, फिर वह पूर्ण बजट पेश करती है।