भाद्रपद शुक्ल एकादशी पद्मा/परिवर्तिनी एकादशी, जयंती एकादशी भी कहलाती है। इसका यज्ञ करने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा की जाती है। शास्त्रों में कई काम के बारें में बताया गया है। जिन्हें एकादशी के दिन नहीं करना चाहिए। इस दिन ये काम करने से आपको भारी नुकसान हो सकता है या फिर भगवान की कृपा आपके ऊपर से हट सकती है। जानिए कौन से काम एकादशी के दिन नहीं करने चाहिए।
एकादशी के दिन शराब, जुआ बिल्कुल न खेले।
एकादशी के दिन के समय बिल्कुल न सोए।
एकादशी व्रत वाली रात को श्री विष्णु पाठ का जाप करते हुए जागरण करना चाहिए।
इस दिन पान नहीं खाना चाहिए।
एकादशी के दिन शहद, शाक, करोदों, चना, मसूर की दाल, मांस, जौ, चावल का सेवन नहीं करना चाहिए।