रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले ही भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और पीएनबी ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी। इसके चलते पहले से लिए होम-कार लोन की ईएमआई बढ़ गई है तो नया लोन लेना महंगा हो गया है। किसने बढ़ाई कितनी ब्याज दरें: एसबीआई ने 0.05 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक ने 0.1 प्रतिशत, पीएनबी ने 0.2 प्रतिशत एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। वहीं एचडीएफसी ने भी रिटेल प्राइस लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर ) वह दर है, जिसपर बैंक 2016 से कर्ज पर ब्याज दर तय करती है। इसमें इजाफा का मतलब है कि कर्ज महंगा हो गया।