
आज से बैंकों की हड़ताल शुरू हो गई है। बैंक हड़ताल और सरकारी छुट्टियों के चलते अब बैंक अगले पांच दिन तक बंद रहेंगे। यदि आपका कोई बैंक से सम्बंधित ज़रूरी काम बाकी बचा हुआ है तो उसे 24 दिसंबर को निपटा लें क्याेंकि उसके बाद अगले दो दिन तक बैंक नहीं खुलेंगे।
25 दिसंबर को छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे जबकि 26 दिसंबर को हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। दरअसल ऑल इंडिया ऑफिसर कन्फडरेशन के कहने पर 21 दिसंबर को बैंक कर्मी केंद्र की नीति के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे। 22 को महीने का चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। इतने दिनों तक बैंक बंद होने की वजह से खाताधारकों के चेकों के क्लीयरेंस में बाधा आ सकती है और लोगों को कैश की किल्लत झेलनी पड़ सकती है।