केबीसी के मंच पर कंटेस्टेंट सिर्फ गेम खेलने की इच्छा ही लेकर नहीं आते, बल्कि अपने पसंदीदा स्टार अमिताभ से मिलने को लेकर भी काफी एक्साइटेड होते हैं। हॉट सीट तक पहुंचना हर कंटेस्टेंट के लिए कोई सपना पूरा होने से कम नहीं होता, और साथ में अमिताभ के सामने बैठने का मौका मिलना भी कम बात नहीं है।केबीसी के सेट पर शोमा की हंसी और ठहाकों की आवाज ही गुंजती नजर आई। शोमा की शरारतें और उनके बेबाक अंदाज ने सभी को हंसा दिया। सीट पर आते ही उन्होंने बिग बी की बोलती ये कहकर बंद कर दी कि, ‘मैं आपसे हाथ ही नहीं मिलाने वाली बल्कि अभी आपके गले भी पडूंगी।’