गुरुवार को फिर से सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है। सभी महानगरों में पेट्रोल 39 से 42 पैसे और डीजल 42 से 46 पैसे तक सस्ता हुआ है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 76.90 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जबकि बुधवार को इसके दाम 77.29 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं मुंबई में डीजल भी 46 पैसे सस्ता होकर 69.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अगर अन्य शहरों की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल 73.99 रुपये और 73.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल की कीमत 69.63 रुपये और 67.63 रुपये हो चुकी है।