भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर की टीम ने बांसवाड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी विद्यालय के एक प्रधानाचार्य को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया| प्रधानाचार्य रिश्वत की यह राशि पोषाहार भुगतान का बिल पास करने की एवज में बतौर कमिशन ले रहा था|डूंगरपुर ब्यूरो के उपाधीक्षक गुलाब सिंह ने बताया कि गांगड़तलाई पंचायत समिति के सेंड नानी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज मीणा को तीस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है| मीणा ने अपने अधीनस्थ विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के मिड-डे-मील स्कीम के तहत वितरित किए जाने वाले पोषाहार के बिल को पास करने की एवज में कमिशन के रूप में बारकुंडा स्कूल के प्रभारी वीरसिंह गरासिया से तीस हजार की रिश्वत मांगी|उसने यह राशि 1 जनवरी 2018 से 1 सितंबर 2018 तक के पोषाहार के बिल पास करने के एवज में मांगी थी|