मसूदा तहसील के 10 गांवों में खसरों की जमाबन्दी में परिवर्तन
जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर अजमेर जिले की मसूदा तहसील के 10 गांवों में खसरों की जमाबन्दी में परिवर्तन किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। ग्रामों की जमाबन्दी में परिर्वतन मसूदा तहसील के उपखण्ड अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर किये गए हैं।
आदेश के अनुसार मसूदा तहसील के ग्राम नांगली, मायला, केरिया, देवमगरी एवं नाडी गांवों की सीमाओं में परिवर्तन किये गए हैं। इसके साथ ही बानोला, झाक, रावला का बाडिया, अमर सिंह का बाडिया और गैना का बाडिया गावों में भी खसरों की अवस्थिति अनुसार जमाबंदी में दर्ज करने के लिए परिवर्तन किये गए हैं।