अभिनेता ऋ तिक रोशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता राकेश रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने पिता को कैंसर होने की बात लिखी है। उन्होंने बताया है कि कुछ हफतों पहले ही उन्हें कैंसर होने का पता चला है और वो इसके शुरुआती स्तर पर हैं।

ऋतिक रोशन ने लिखा है, ‘इस सुबह मैंने पिता से एक फोटो के लिए कहा. मुझे पता था कि वो सर्जरी के दिन भी जिम जाना नहीं भूलेंगे। कुछ हफते पहले उन्हें स्क्वेमस सेल कर्सिनोमा नाम के गले के कैंसर के शुरुआती स्तर पर होने का पता चला है। लेकिन, वो इससे लड़ाई शुरू करने के लिए आज पूरे जोश में हैं। एक परिवार के तौर पर हम सौभाग्यशाली हैं और ऐसे लीडर को पाकर धन्य हैं