शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौरा जारी है। शुक्रवार को सेंसेक्स 792.17 अंक और टूटकर 34,376.99 अंक पर और निफ्टी 282.80 अंक के नुकसान से 10,316.45 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स में 2145 अंकों की गिरावट हुई है। शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को कारोबार के दौरान पहली बार 74 प्रति डॉलर से नीचे चला गया। रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस वजह से भी बाजार में गिरावट दर्ज हुई।