कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते सेंसेक्स सोमवार को 150 अंक से अधिक गिरा। रुपये की गिरावट ने भी निवेशकों के रुख को प्रभावित किया। सुबह 9.40 बजे बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 220.93 अंक लुढ़क कर 36,084.09 अंक पर आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 83.35 अंक गिरकर 10,884.05 अंक पर रहा।
कुल मिलाकर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सूचकांक 1,785.62 अंक टूटा चुका है। इससे निवेशकों को 8.48 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण का नुकसान हुआ है।