
सिडनी : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच तीन जनवरी से भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे शुरू होगा। भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। अगर भारत यह मुकाबला भारत जीत लेता है या टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो 71 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत जाएगी। भारतीय टीम यदि सिडनी टेस्ट जीतती है तो वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार एक सीरीज में तीन मैच जीतेगी।
भारतीय टीम ने सिडनी में पहला टेस्ट दिसंबर 1947 में खेला था। तब से अब तक वह यहां 11 टेस्ट खेल चुकी है, लेकिन अब तक वह सिर्फ एक मैच ही जीतने में सफल रही है। विराट कोहली की अगुआई में खेला गया वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया को यहां आखिरी हार जनवरी 2012 में मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पारी और 68 रनों से हराया था।