जयपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू जानलेवा साबित हो रहा है। दो और लोगों की मौत के साथ इस साल स्वाइन फ्लू से राज्य में अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को नागौर और बीकानेर जिले में स्वाइन फ्लू से पीडि़त 1-1 मरीज की मौत हो गई। इस साल जनवरी में बीमारी ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए। इस बीच स्वाइन फ्लू से 87 और लोगों के संक्रमित होने का पता चला है। अब तक इस बीमारी के कुल 2,941 मामले सामने आ चुके हैं। 87 नए मामलों में से 32 जयपुर, 17 कोटा और 10 उदयपुर से हैं। जयपुर में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामलों की बात सामने आई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्वाइन फ्लू के डर के चलते सर्दी, खांसी या बुखार की शिकायत होने पर लोग फौरन जांच कराने के लिए डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि वायरस से प्रभावित जयपुर शहर के कई इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों की जांच कर रही है। घनी आबादी की वजह से जयपुर के परकोटे वाले इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच करने में दिक्कत आ रही है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्वाइन फ्लू के खतरे से आगाह करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं। बीमारी की जल्द पहचान और समय से इलाज के लिए विभाग की कई टीमें प्रभावित इलाकों में लोगों की जांच कर रही हैं।